नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 30वीं पुण्यतिथि पर स्मरण किया और देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘ मैं देशवासियों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करता हूं।’ गौरतलब है कि इंदिरा गांधी की आज के ही दिन 1984 में उनके अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी। मोदी ने सरदार पटेल को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ मैं सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। सरदार पटेल का जीवन अदम्य साहस, समर्पण और मातृभूमि की सेवा का सफर है। वह सही अर्थ में आधुनिक भारत के निर्माता थे।’