इन्दौर । नगरीय विकास एवं आवास के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक निकुंज श्रीवास्तव के निर्देश पर कम्पनी के समस्त निर्माणधीन वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट एवं सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट परिसरों में वृक्षारोपण कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में परियोजना क्रियांवयन इकाई इन्दौर अतंर्गत बेटमा नगर परिषद् के वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट में वृक्षारोपण किया गया। बेटमा में बदाम और अशोक के पौधे रोपे गए। इसी तरह धामनौद में जल प्रदाय योजना के वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट परिसर में नीम के पौधे रोपे गए। उल्लेखनीय है कि वृक्षारोपण उपरांत पौधों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा किए जा रहे है।
अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा वृक्षारोपण जारी -
आपके विचार
पाठको की राय