मुंबई  बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक्शन हीरो डब्ल्यूडब्ल्यूई के स्टार अंडरटेकर की वजह से सुर्खियों में आ गया है। हाल ही में अंडरटेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘हां! मुझे बता की तुम असली मैच के लिए कब तैयार हो’। अंडरटेकर के इस पोस्ट पर अक्षय कुमार ने बेहद ही मजेदार कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, ‘मुझे मेरा इंश्योरेंस चेक करने दो, भाई मैं फिर बताता हूं’। अंडरटेकर ने इस कमेंट का एक फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बॉलीवुड के इस खिलाड़ी का अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और फैंस इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म में अक्षय ने जिससे मैच किया था वो अंडरटेकर नहीं थे, बल्कि फिल्म में द अंडरटेकर का किरदार ब्रायन ली थे। अक्षय ने ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने लिखा था कि, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी को रिलीज हुए कल 25 साल पूरे हो जाएंगे। इस अवसर पर एक मजेदार तथ्य ये है कि वह रेसलर ब्रायन ली थे, जिन्होंने फिल्म में अंडरटेकर की भूमिका निभाई थी’।