मुंबई : बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर ' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, वहीं शाहरुख खुद बुखार और जुकाम की गिरफ्त में हैं. किंग खान को बुखार हो गया है.
एसआरके ने फैंस को ट्विटर पर अपनी बीमारी की जानकारी दी है. शाहरुख ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जुकाम और बुखार है, किसी खुशबू का एहसास नहीं हो रहा, कामयाबी का भी नहीं. इसे देख सकता हूं, महसूस कर सकता हूं, पढ़ सकता हूं, इसे सूंघने का इंतजार कर रहा हूं. 'HNY' को प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया.
शूटिंग के दौरान शाहरुख को लगी थी चोट
कुछ दिन पहले भी शाहरूख को फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के प्रमोशन के दौरान घुटने में चोट लगी थी. शाहरुख ने यशराज की अगली फिल्म 'फैन' की शूटिंग भी शुरू कर दी है. इसे मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं.
शाहरुख खान का जुकाम और बुखार से हाल बेहाल
आपके विचार
पाठको की राय