पिछले महीने खबर आई थी कि रणबीर कपूर एक बार फिर डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म में काम करने जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि यह पंजाब के विवादित सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक हो सकती है। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा नहीं है। बताया जा रहा है कि इम्तियाज इसके अलावा भी दो अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं और रणबीर उन्हीं में से एक फिल्म का हिस्सा बनेंगे। इनमें से एक फिल्म सोशल ड्रामा होगी, जिसमें खुदकुशी पर जरूरी मैसेज दिया जाएगा। वहीं, दूसरी फिल्म की जानकारी अभी काफी सीक्रेट रखी गई है। इससे पहले इम्तियाज और रणबीर ने 'रॉकस्टार' और 'तमाशा' में साथ काम किया है।