मुंबई । बालीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने कुछ पुरानी तस्वीरों को शेयर कर यादों को ताजा किया है। इन तस्वीरों में वह विदेशी महिला के साथ गैलेमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। लोगों की निगाहें अब इन तस्वीरों से हट नहीं रही हैं।पूजा बत्रा के साथ खड़ी बेहद खूबसूरत दूसरी महिला कौन हैं? लोग ये जानने के लिए बेकरार हैं।
 दरअसल, एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने हाल ही में तीन तस्वीरों को साझा किया है। इस तस्वीरों में वह माये मस्क के साथ नजर आ रही हैं। पूजा जिस महिला के साथ खड़ी मुस्कुरा रही हैं, वो कोई और नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क की मां हैं। पूजा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- 'पॉवरहाउस माये मस्क के साथ'।ये तस्वीरें साल 2018 में चौथे वार्षिक सिनेफैशन फिल्म अवार्ड्स में ली गई थीं। यह समारोह कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में सबन थिएटर में आयोजित किया गया था। पूजा ने 2018 में, पुरस्कार समारोह के कुछ दिनों बाद, उन्होंने ट्विटर पर माई मस्क के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी, कुछ महीने पहले पूजा बत्रा ने एक पार्टी की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह एलोन मस्क के साथ नजर आ रही थीं। बता दें कि पूजा बत्रा की पहली शादी 2010 में कैलिफोर्निया के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सोनू अहलूवालिया से हुई थी। साल  2010 में वो उनसे अलग हो गईं। 
इसके बाद एक्टर नवाब शाह के साथ उन्होंने 2019 जून में अपनी रिलेशनशिप सार्वजनिक रूप से स्वीकार की थी और जुलाई में आर्य समाज रीति-रिवाज से दिल्ली में शादी कर ली थी। मालूम हो ‎कि एक समय में काफी चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक रहीं पूजा बत्रा इन दिनों भले सिनेमा से दूर हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। पूजा सोशल मीडिया में फिटनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी तस्वीरें खूब शेयर करती हैं, जिन्हें यूजर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है।