साउथैम्पटन । न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए।जेमिसन ने इस पारी के दौरान भारतीय टीम के आक्रामक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आउट करते ही एक अहम रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। जेमिसन अब शुरुआती 8 टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व क्रिकेटर जैक कॉवी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1937 से 1949 के दौरान अपने शुरुआती 8 टेस्ट मैच में 41 विकेट लिए थे.
तीसरे दिन खराब मौसम के कारण भी खेल देर से शुरू हुआ। जेमिसन की एक गेंद पर भारतीय कप्तान विराट कोहली को अंपायर ने आउट करार दिया। उसके बाद इस तेज गेंदबाज ने उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पर अंकुश लगाये रखा।पारी के 74वें ओवर में ऋषभ ने जेमिसन की गेंद पर चौका लगाया पर इसके दो गेंद बाद ही वह जेमिसन की गेंद पर शॉट खेलने के प्रयास में लैथम के हाथों कैच हुए। विराट और ऋषभ का विकेट लेने वाले लॉसन से आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी ) के प्रशंसक नाराज दिखे। कुछ प्रशंसकों ने तो ये तक कहा कि जेमिसन का आरसीबी से अनुबंध समाप्त कर देना चाहिये।
पहले आठ टेस्ट मैचों के बाद न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी।
44 - काइल जेमिसन (2020-2021*)
41 - जैक कॉवी (1937-1949)
38 - शेन बॉन्ड (2001-2003)
33 - डग ब्रेसवेल (2011-2012)
32 - हेडली हॉवर्थ (1969)
जेमिसन शुरुआती आठ टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
आपके विचार
पाठको की राय