मुंबई। कोरोना वायरस महामारी के बीच मुंबई में इन्फ्लुएंजा एच1एन1 यानी स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं. स्वाइन फ्लू और कोविड-19 के लक्षण एक जैसे होते हैं, ऐसे में विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि डॉक्टरों को ध्यान रखना होगा कि एच1एन1 के मरीज को कोरोना का इलाज ना दिया जाए. संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. वसंत नागवेकर ने हाल ही में सर्दी, बुखार और सिरदर्द के दो मरीजों का इलाज किया. एक मरीज हाल ही में कोरोना से संक्रमित पाया गया था.
किसी भी कोविड मरीज के 90 दिन के भीतर फिर से संक्रमित होने का मामला दुर्लभ है. ऐसे में डॉक्टर ने एच1एन1 टेस्ट का सुझाव दिया. मरीज का एच1एन1 टेस्ट पॉजिटिव था. डॉ. नागवेकर ने स्वाइन फ्लू के दो मामले और एच3एन2 के तीसरे मामले को भी देखा. यह इन्फ्लूएंजा-ए का सब टाइप है. रिपोर्ट के अनुसार, नागवेकर ने कहा कि इलाज के दौरान यह ध्यान रखना होगा कि फिलहाल कई वायरस का प्रसार हो रहा है. ऐसे में अगर कोई मरीज कोविड प्रोटोकॉल से दिए जा रहे इलाज से ठीक नहीं हो रहा है तो अन्य पर निगाह डालें.
 - स्वास्थ्य विभाग ने भी पुष्टि की
मुंबई महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग ने भी पुष्टि की कि इस साल मनपा को एच1एन1 के दो मामले मिले हैं. पिछले कुछ सालों में मुंबई में एच1एन1 के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले साल मुंबई में 44 मामले आए थे. वहीं साल 2019 में एच1एन1 के 451 मामले पाए गए थे और 5 मौतें हुई थीं.