
आयोेग अध्यक्ष एवं सदस्य 22 जून को ओंकारेश्वर में आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करेंगे
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोेग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन एवं माननीय सदस्य श्री सरबजीत सिंह मंगलवार (22 जून) को खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर जायेंगे। आपद्वय यहां आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करेंगे।
अधिकृत प्रवास कार्यक्रम के मुताबिक आपद्वय 22 जून को सुबह 7ः30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12ः30 बजे ओंकारेश्वर पहुंचेंगे एवं अल्प विश्राम पश्चात् दोपहर 2ः30 बजे से आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करेंगे। आपद्वय अपरान्ह 3ः30 बजे ओंकारेश्वर से प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे भोपाल पहुंचेंगे।