अयोध्या । अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने शुरू से ही राम जन्म भूमि के स्थान के बारे में भ्रम फैलाने की कोशिश की। विपक्ष के नेता कहते हैं रामसेतु काल्पनिक है। विपक्ष ने इस प्रकरण में गलत तथ्यों के आधार पर आरोप लगाया है। यह लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं। इनकी यह साजिश सदियों से चल रही है।
सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जमीन खरीदने का ऐसा आरोप है जो भारतीय संस्कृति व हिंदुत्व की भावना को आघात करती है। विपक्ष तो लगातार गलत तथ्यों पर जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष। ट्रस्ट के जमीन खरीद के मामले में क्रेता तथा विक्रेता के सारे सारे तथ्य आ चुके हैं। जमीन क्रय करने वाला सारा धन बैंक अकाउंट के माध्यम से ट्रांसफर किया गया है। यहां पर जमीन सर्किल रेट से कम दाम पर खरीदी गई है। विपक्ष के नेता राम मंदिर आंदोलन और अभियान को पहले भी बदनाम करने की साजिश कर चुके हैं। जो लोग जमीन खरीद में घोटाले का आरोप लगा रहे हैं, इन्हीं लोगों ने अयोध्या में गोली चलवाई की। इसके बाद अयोध्या में खून बहा था। इन्हीं लोगों ने कहा था अयोध्या में परिंदा पर नहीं मार सकता। अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन सकता। मुझे खुशी इस बात की है कि जिन लोगों ने ऐसा किया उनकी जीवन काल में ही भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। जो तथ्य सामने आए हैं दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ गया है।