जुलाई में अजय देवगन अपने डिजिटल डेब्यू शो 'रूद्र : द एज ऑफ डार्कनेस' की शूटिंग शुरू कर देंगे, जिसे दो महीने में कम्प्लीट करने की प्लानिंग है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के लिए अजय देवगन को 125 करोड़ रुपए की भारी रकम का भुगतान किया गया है। इसके साथ ही वे OTT प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में आ गए है, जिनमें अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स शामिल हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि अजय देवगन की फीस में स्टार नेटवर्क की कुछ करोड़ की प्रमोशनल एक्टिविटीज जैसे प्रोमो शूट, सोशल मीडिया पोस्ट, रियलिटी शोज में अपीयरेंस भी शामिल हैं। सीरीज में साउथ इंडियन एक्ट्रेस राशि खन्ना की भी अहम भूमिका है। यह सीरीज ब्रिटिश साइक्लोजिकल क्राइम ड्रामा 'लूथर' की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें इद्रिश एल्बा, रुथ विल्सन ने लीड रोल निभाया था।