जयपुर । अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर जिले के भारेवाला में ग्राम्य सडक़ लोकार्पण अवसर पर ग्रामीणों से कहा सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पाकर अपनी और घर-परिवार की तकदीर बदलकर खुशहाली लाने तथा गांव की तस्वीर सँवारने का आह्वान किया है और कहा कि सरकार ग्रामीणों के उत्थान व गांवों की तरक्की के लिए हरसंभव प्रयासों में जुटी हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार और लोकोपयेागी संसाधनों के विकास की दिशा में बहुआयामी प्रयास कर रही है और इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों का लाभ आम जन को मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि सड़क़ सुविधाओं के विस्तार से मरुस्थलीय क्षेत्रों के निवासियों के लिए आवागमन में सहूलियतें बढ़ी हैं और इससे विकास गतिविधियों में इजाफा होने लगा है। सरकार ने हाल ही में क्षेत्र की अन्य सडक़ों के सुदृढ़ीकरण तथा नवीनीकरण कार्यों की भी योजना बनाई है। इससे निश्चित तौर पर जैसलमेर जैसे सीमांत जिलेवासियों को सडक़ों की बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि कोविड संक्रमण से बचने और क्षेत्रवासियों को बचाने के लिए सभी प्रकार की सावधानियों को अपनाएं, गाईडलाईन और पाबंदियों की अक्षरश: पालना करें तथा इस बारे में अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों को भी जागरुक करें।
गांवो की तरक्की के लिए हरसंभव प्रयास में जुटी सरकार-मंत्री
आपके विचार
पाठको की राय