मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ‘ब्रेक द चेन’ प्रक्रिया के तहत गरीब व जरुरतमंद जनता के लिए मदद की घोषणा की थी। इसमें शिवभोजन थाली योजना के तहत राज्य के गरीब लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया गया। १५ अप्रैल २०२१ से शुरू हुई इस योजना को अब बढ़ाकर १४ जुलाई २०२१ कर दिया गया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल द्वारा भेजे गए मुफ्त थाली योजना के विस्तार के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंजूरी दे दी है। इस संदर्भ में सरकारी परिपत्र खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने १७ जून २०२१ को जारी किया है। शिवभोजन थाली योजना अंतर्गत १५ अप्रैल से १७ जून की अवधि में ९० लाख ८१ हजार ५८७ थालियों का मुफ्त वितरण किया गया है। अब तक शिवभोजन थाली योजना अंतर्गत कुल ४ करोड़ ७० लाख १८ हजार १८४ थाली का वितरण किया गया है। राज्य में शिवभोजन थाली योजना के तहत ४४१ नए केंद्र स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें थाली की संख्या में प्रतिदिन ४४,३०० की वृद्धि हुई है। राज्य में अब तक कुल १,३३२ शिवभोजन केंद्र स्वीकृत किए जा चुके हैं। ४४१ नए स्वीकृत केंद्रों में से कुछ शुरू हो चुके हैं और कुछ जल्द ही शुरू हो जाएंगे। वर्तमान में राज्य में कुल १,०४३ शिव भोजन केंद्र शुरू हैं।
मुफ्त शिवभोजन थाली अब १४ जुलाई तक
आपके विचार
पाठको की राय