न्यूयॉर्क । कोरोना महामारी पर नियंत्रण को देखते हुए अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2021 में सौ फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति मिल गयी है। यह पूरे दो सप्ताह के लिए मिली है। वहीं पिछले साल कोरोना महामारी के कारण यहां दर्शकों के प्रवेश पर पाबंदी थी। अमेरिकी टेनिस संघ ने कहा कि कोर्ट और मैदान के सभी टिकट जुलाई से बेचे जाएंगे। इस साल का आखिरी ग्रैंडस्लैम 30 अगस्त से 12 सितंबर तक फ्लशिंग मीडोज पर खेला जाएगा। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि सामाजिक दूरी के नियमों में भी और रियायत दी जाएगी क्योंकि 70 फीसदी व्यसकों को कोरोना का एक टीका लग गया है। वहीं इससे पहले बास्केटबॉल मैचों में भी सभी दर्शकों को प्रवेश दिया गया था।