नई दिल्ली । भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी एलिसन बेकर की तरह ही हेडर लगाना चाहते हैं और उसे सीखने में लगे हैं। गुरप्रीत ने कहा कि लिवरपूल के ब्राजीली गोलकीपर एलिसन के दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में लगाये गए खूबसूरत हेडर से उनकी टीम ने वेस्ट ब्रोमविच पर जीत दर्ज की थी। वहीं गोलकीपरों को मैच के अंतिम क्षणों में इस तरह से गोल करते हुए बहुत कम देखा जाता है। इस मामले में पराग्वे के गोलकीपर जोस लुईस चिलावर्ट भी शानदार रहे हैं उन्होंने अपने करियर में आठ अंतरराष्ट्रीय गोल दागे हैं। गुरप्रीत ने कहा कि मैं उनका (बेकर) हेडर बार बार देख रहा हूं। गेंद सही जगह पर पहुंची और उन्होंने बड़ी खूबसूरती से उसे गोल में भेजा। क्या शानदार हेडर था हालांकि यदि वह नियमित तौर पर इसका अभ्यास कर रहा है तो हमें स्वीकार करना होगा कि यह विशेष है।
गुरप्रीत भी कई अवसरों पर अपनी टीम के आक्रमण में मदद करने के लिए आगे बढ़ जाते हैं और वह भी किसी भी अवसर का पूरा लाभ उठाना चाहते हैं। इस खिलाड़ी ने कहा कि हेडर के लिए मैं बेसब्र नहीं हूं। मैं अपने क्लब बेंगलुरू एफसी से कुछ अवसरों पर आक्रमण के लिए आगे बढ़ा था। उससे पहले वाले क्लब के लिये भी मैंने ऐसा किया था।
एलिसन जैसे हेडर लगाना चाहता है गुरप्रीत
आपके विचार
पाठको की राय