सासाराम । सासाराम में शिवसागर थाना के गिरधरिया मोड़ के पास भद्रशीला गांव में देर रात बदमाशों ने चरवाहे को बंधक बनाकर 200 भेड़ को ट्रक से लेकर भाग गए। दरअसल, गुरुवार को भगवान पाल और दरिगांव थाना के भदोखरा गांव का रहने वाला करीमन पाल अपने भेड़ों के साथ नहर के बगल वाले खेत में रुका था। इसी दौरान कुछ अपराधी आए और चरवाहे को पकड़कर उसका हाथ पैर बांध दिया और सभी 200 भेड़ों को ट्रक पर लादकर भाग गए। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी है। शिवसागर थाना के थानाध्यक्ष गिरीश कुमार पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं।
जानकारी की मुताबिक, भेड़ पालक झुंड के साथ अपने भेड़ो को लेकर चलते हैं और कहीं रुकते भी हैं तो सभी भेड़ो को एक साथ ही रखते हैं। बताया जाता है कि एक भी भेड़ जिधर जाते हैं सभी भेड़ उधर ही चले जाते हैं। बदमाशों ने भी इसी का फायदा उठाया और सभी भेड़ो को एक साथ ट्रक पर लाद कर भाग गए। फिलहाल चरवाहों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुसिल अपराधियों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। कई लोगों से पूछताछ भी की गई है। पुलिस का दावा है कि जल्दी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
सासाराम में चरवाहे को बंधक बना 200 भेड़ लेकर भागे बदमाश, जांच में जुटी पुलिस
आपके विचार
पाठको की राय