
ग्वालियर| अपनी मांगों को लेकर नर्से १० जून से लगातार चरणवद्ध आंदोलन के बाद भी अब तक सरकार ने न तो इनसे कोई बात की और न ही इनकी मांगों पर कोई विचार किया। सरकार द्वारा किए जा रही अनसुनी से नाराज नर्सेस अब हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहीं है। प्रदेश व्यापी ये हड़ताल नर्सेस एसोसिएशन के बैनर तले २५ जून से नर्सेस हड़ताल पर जा सकती है। आंदोलन कर रहीं शासकीय मेडिकल कॉलेज की नर्सेस को अब स्वास्थ्य विभाग की नर्सेस ने भी अपना सर्मथन दे दिया है। स्वास्थ्य विभाग की नर्सेस ने नर्सेस एसोसिएशन के बैनर तले बीते रोज सिविल सर्जन को ज्ञापन देकर साफ बता दिया कि यह आंदोलन अब रूकेगा नहीं। अगर नर्र्सो की हड़ताल हुई तो जयारोग्य अस्पताल से लेकर जिला अस्पताल मुरार सहित सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थय सेवाएं चरमरा जाएगी।