कोरोना से शिक्षक की मौत के बाद परिवार पर आजीविका का संकट

कलेक्टर भिण्ड तीन सप्ताह में दें जवाब

भिण्ड जिले के अटेर विकासखण्ड के कूप सर्किल अन्तर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय भदाकुर में पदस्थ शिक्षक का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। इसके बाद शिक्षक के परिवार पर आजीविका का भारी संकट खड़ा हो गया है। परिवार को ना तो सरकार की ओर से किसी प्रकार की आर्थिक सहायता दी गई, न ही शिक्षा विभाग की ओर से परिवार के किसी सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति देने का आश्वासन मिला है। ग्राम समन्ना रूपपुरा कूप निवासी श्रीमती रामदेवी बघेल ने बताया कि उनके पति देवेन्द्र बघेल शासकीय माध्यमिक विद्यालय भदाकुर में पदस्थ थे। कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, रेमडेसिविर इंजेक्शन भी लगाये गये थे, लगातार इलाज के बावजूद 14 मई को उनका निधन हो गया। मामले में आयोग ने कलेक्टर, भिण्ड से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।