सिरसागंज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का हाथ पकडऩे पर सुरक्षाकर्मियों ने उस युवक की जमकर पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिकोहाबाद में सिरसागंज विधायक की मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने आएं थे। इसी दौरान एक नेता ने अपने ठेकों की जांच में रियायत करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री का हाथ पकड़ लिया। इसके उपरांत सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने उस नेता की पिटाई कर दी। मुख्यमंत्री के जाने के बाद पूरा मामला सपा नेताओं में चर्चा का विषय बन गया।
बता दें कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शिकोहाबाद में बुधवार सुबह करीब 11:25 बजे हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे। हेलीपैड से स्टेशन रोड स्थित सिरसागंज विधायक हरिओम यादव के आवास पर पहुंचे और लौटकर फिर हेलीपैड पर करीब 12 बजे आ गए। इस दौरान हेलीपैड पर बनाए गए आराम कक्ष के अंदर पहुंचे सीएम के पीछे-पीछे कई कद्दावर नेता भी पहुंच गए। बातचीत के दौरान एक युवा नेता द्वारा अपने ठेकों की जांच की बात शुरू कर दी गई, जहां यह घटना हुई।
CM अखिलेश का हाथ पकडऩे पर युवा नेता की हुई पिटाई
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय