जयपुर । बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने गहलोत सरकार में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री के बीच अपने  को खास दिखाने के चक्कर में बयानबाजी शुरू है इस बयानबाजी के बीच बसपा से कांग्रेस में गए सभी विधायकों ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित कर गहलोत सरकार की नीतियों को तो सही बताया मगर खुद ही प्रश्न उठाते हुए कहा कि एक साल हो गया पायलट और गहलोत की रार में हमे कोई उचित स्थान नहीं मिला है।
इस पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने प्रेस नोट जारी कर उन सभी छह विधायकों की नीति नियत पर प्रश्न उठाया कहा कि जो विधायक अपनी पार्टी के प्रति वफदार नहीं रहे वे कांग्रेस में क्या वफादारी निभयेंगे। उन्होने कहा कि इन सभी विधायकों ने अपनी पार्टी के साथ बहुत बड़ा विश्वास घात किया तो कांग्रेस में कैसे वफा की उम्मीद की जा सकती है जो जैसा बोता है वैसा ही फल काटता है अभी तो कांग्रेस ने ऐसा किया है दो साल बाद जब चुनाव आयेगा तो जनता भी इनको सबक सिखा देगी। 
बसपा 21 जून को महंगाई के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन देगी:- भगवान सिंह बाबा ने बताया कि 21 जून को पार्टी राजस्थान के प्रत्येक जिले के कलेक्टर को डीजल, पेट्रोल के दामों में बढोत्तरी, कानून व्यवस्था, महिलाओं पर बढते अत्याचार, दलित अत्याचार को रोकने में सरकार की नाकामी और खाद्यान्न वस्तुओं पर बढती महंगाई को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपेगी।