
आगरा । आगरा में बारिश के चलते एक निर्माणाधीन मकान भरभराकर ढह गया। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को निकाला और इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया। वहीं, तीन लोगों की मलवे में दबकर मौत हो गई। इस बारे में आगरा के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्य नारायण गुप्ता ने बताया कि जब मकान ढहा, उस समय वहां एक परिवार के सदस्य बैठे हुए थे। मकान के ढह जाने से रोशनी (आठ) ,प्राची (तीन) और मयंक (पांच) की मौत हो गयी। हादसे में डॉली (30), जीतू (18), खुशी (आठ), दिव्यांशी (पांच) और अनुष्का (दो) घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।