मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की आज रिलीज़ हो रही हैं। इस फिल्म की शानदार एडवांस बुकिंग को देख ऐसा लग रहा हैं कि 150 करोड़ के भारी भरकम बजट को यह आसानी से पूरा कर लगी।
उम्मीद के अनुसार फिल्म की अच्छी बुकिंग हुई हैं। फिल्म को बड़ी संख्या में सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्सों में रिलीज किया गया है। पुणे में भी आज सुबह मल्टीप्लेक्स हाउस फुल मिल रहे हैं। टिकट महंगी होने के बावजूद फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भी अच्छी खासी बुकिंग की गई है।
इस प्रतिक्रिया को देख ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म जल्द ही रिकॉर्ड तोड़ देगी। फराह खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी और विवान शाह मुख्य किरदारों में हैं।
हैप्पी न्यू ईयर: तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड!
आपके विचार
पाठको की राय