हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि शाहिद कपूर सुजोय घोष के निर्देशन में बनने वाली एक फिल्म में काम करेंगे। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अब मेकर्स ने फिल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए 'बुलबुल' फेम तृप्ति डिमरी अप्रोच किया है। यह पहला मौका होगा जब तृप्ति शाहिद और सुजोय के साथ काम करेंगी और शूटिंग को लेकर वे बहुत एक्साइटेड हैं। अभी तक फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। लेकिन माना जा रहा है कि सितंबर में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। तृप्ति के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें रणबीर कपूर स्टारर 'एनीमल' में भी देखा जाएगा , जिसे 'कबीर सिंह' फेम संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित करेंगे।