बिलासपुर । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लिये गये किसान हितैषी फैसलों के चलते राज्य में खेती-किसानी में किसानों को रूझान बढ़ा है। इस खरीफ सीजन में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किश्त 21 मई को मिलने से किसानों के घरों में खुशहाली आ गई है। योजना के तहत् राशि मिलने से किसान खेती-किसानी के कार्य में जुट गए हैं।
मस्तूरी विकासखण्ड के मस्तूरी ग्राम पंचायत निवासी ओम प्रकाश यादव को पहली किश्ती के रूप में 10 हजार रूपये की राशि मिली है। श्री यादव ने बताया कि उनके परिवार में 8 लोग रहते हैं, उनकी तीन संतान है। वे इस राशि से खाद-बीज खरीदेंगे एवं बच्चों की शिक्षा पर व्यय करेंगे। उन्होंने बताया कि उनके परिवार का भरण-पोषण कृषि कार्य से होता है। वैश्विक महामारी कोविड-19 से आई आर्थिक तंगी के बावजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही इस योजना से उन्हें राहत मिली है। इसी ग्राम पंचायत के निवासी रामकृष्ण तिवारी के पास चार एकड़ कृषि भूमि है। उनके खाते में पहली किश्त के रूप में 5 हजार रूपये की राशि आई है। उन्होंने बताया कि इस राशि से उन्हें कृषि कार्य में मदद मिलेगी। छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद देते हुए वे कहते हैं कि इस योजना से किसानों की जिन्दगी बदल गई है। समय-समय पर राशि मिलने से अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं होता। वे कहते हैं कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के चलते खेती-किसानी मुनाफे का व्यवसाय बन गया है।