इस्लामाबाद: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो ने एक बार फिर भारत-पाक तनाव के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है।बिलावल ने गुरुवार को दिए साक्षात्कार में कहा, "संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, एक देश के तौर पर पाकिस्तान, पाकिस्तान के लोग और कश्मीर के भी लोग सभी शांति के रास्ते पर आगे बढ़ने पर सहमत हैं, भारत के लोग भी यही चाहते हैं लेकिन, भारत की विदेश नीति, भारत की सरकार बहाने बनाती रहती है।''
बता दें कि बिलावल ने यह बयान जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाल में हुई गोलीबारी के संदर्भ में दिया है। वहीं, पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी ने यह भी कहा है कि वे पूरे देश में रैलियां करके मौजूदा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को चुनौती देंगे।बिलावल ने कहा कि वे पी.पी.पी. को फिर से सत्ता में वापस लाना चाहते हैं।गौरतलब है कि पी.पी.पी. साल 2008 से 2013 के बीच सत्ता में रही थी। बिलावल की मां बेनजीर भुट्टो और उनके नाना जुल्फिकार अली भुट्टो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
भारत- पाक तनाव का जिम्मेदार है भारत : बिलावल भुट्टो
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय