श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाढ़ प्रभावित राज्य में राहत एवं पुनर्वास अभियानों की स्थिति के बारे में जानकारी दी और बाढ़ में तबाह क्षेत्रों का पुनर्निर्माण करने के लिए केंद्र से वित्तीय सहायता की मांग की।
प्रधानमंत्री दोपहर घाटी के बाढ़ पीड़ितों के बीच दिवाली का दिन व्यतीत करने के लिए यहां पहुंचे। हवाई अड्डे पर प्रदेश के राज्यपाल एन एन वोहरा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनकी अगवानी की।
प्रधानमंत्री ने हवाई अड्डे पर बैठक की जिसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री और राज्य प्रशासन के कुछ शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया। अधिकारियों ने बताया कि उमर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं पुनर्वास अभियानों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि उमर ने राज्य में बाढ़ से तबाह हुए क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र से उदार वित्तीय सहायता की मांग की। राज्य में हालिया बाढ़ के बाद मोदी की जम्मू कश्मीर की यह दूसरी यात्रा है। राज्य में प्राकृतिक आपदा आने के बाद सात सितंबर को अपनी पहली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने पीड़ितों के पुनर्वास के लिए 1000 करोड़ रपये की वित्तीय सहायता की पेशकश की थी।
उमर ने कल उम्मीद जताई थी कि प्रधानमंत्री बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत के लिए 44000 करोड़ रुपये के पैकेज की राज्य सरकार की मांग को स्वीकार कर लेंगे। हवाई अड्डे पर हालात का जायज़ा लेने के बाद मोदी हेलिकॉप्टर से राजभवन रवाना हो गए। वहां वह राजनैतिक दलों, व्यापारिक समुदाय और समाज के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे।