बिलासपुर । रक्तदान महादान इस स्लोगन को चरितार्थ करते हुए आज विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी आज जिला औषधि विक्रेता संघ एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में किया गया। जिसमे जिलेभर से रक्तदाताओं ने शिविर में रक्तदान किया। शिविर में मुख्य रूप से जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी एवं मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव एवं सीएमएचओ डॉक्टर देवेंद्र पैकरा सहित समस्त स्टाफ भी शामिल हुए। जिला औषधि विक्रेता संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही ने विश्व रक्तदान दिवस के दिन 100 यूनिट ब्लड एकत्रित करने का लक्ष्य रखा था। जिसमें शिविर में रक्तदान करने के लिए 100 से ज्यादा लोग आए हुए थे लेकिन ज्यादातर लोगों को कोविड वैक्सिनेशन लगने की वजह से शिविर में 30 यूनिट ब्लड ही एकत्रित हो पाया। वहीं जिला औषधि विक्रेता संघ के सदस्यों ने आगे भी इसी तरह के शिविर लगाकर रक्तदान के लिए लोगो को प्रेरित करने की बात कही हैं। इस शिविर में जिला औषधि विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष विद्याचरण अग्रवाल, सचिव रवि अग्रवाल, उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल,सह कोषाध्यक्ष सोमेश लाल गुप्ता, विमलेश गुर्जर, नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य सदस्य शामिल हुए। वही रक्तदान शिविर में शामिल होते हुए जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी एवं विधायक मरवाही की के ध्रुव ने भी जिला औषधि विक्रेता संघ के इस रक्तदान मुहिम को सराहा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए।
जिला चिकित्सा मुख्य अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पैकरा से बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह एक सराहनीय पहल है जिससे समय पडऩे पर आवश्यक और जरूरतमंद लोगों को आपातकालीन ब्लड की आवश्यकता पढऩे पर ब्लड की उपलब्धता कराई जा सकेगी।
वही जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने बताया कि आज विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य पर जिला अस्पताल में हम सभी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्तदान करने हेतु सौ से डेढ़ सौ लोगों ने हिस्सा लिया लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नियमानुसार ज्यादातर लोग को वैक्सीनेशन लगने के कारण रक्तदान नहीं कराया गया आज 30 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया जिससे आवश्यकता पडऩे पर जरूरतमंद लोगों को आपातकालीन स्थिति पर ब्लड की कमी को दूर किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि हमारी टीम के द्वारा आगे भी इसी तरह के आयोजन जिले में आयोजित किए जाएंगे साथ ही हमारे द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम आगे निरंतर किए जाते रहेंगे । आपको बता दे कि कोरोना काल के दौरान जिले में जिला औषधि विक्रेता संघ के समस्त पदाधिकारियों टीम के द्वारा मास्क सेनीटाइजर दवाई इत्यादि चीजों का वितरण किया गया था।
साथ ही साथ ही जिला औषधि विक्रेता संघ के द्वारा जिले में एक अनूठी पहल की शुरुआत की है जिसमें ऐसे दिव्यांग जिनके हाथ व पैर नहीं है उनको निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया जाना है इसके लिए इसके लिए जो भी लोग पात्र है उनको जिला औषधि विक्रेता संघ के सदस्यों के पास अपना आधार कार्ड मोबाइल नंबर वर्तमान पता एवं फोटो सहित एकत्र कर संघ के पदाधिकारियों के पास जमा करना होगा । जिससे वह इस योजना से लाभान्वित हो सकेंगे ।निश्चित रूप से जिला वासियों के लिए अनूठी पहल है जिससे काफी हद तक लोगों को लाभ मिल सकता है।
जिला औषधि विक्रेता संघ ने किया रक्तदान शिविर आयोजन
आपके विचार
पाठको की राय