ऋतिक रोशन बॉलीवुड के उन सेलेब्स में शामिल हैं, जो कोरोना संकट के बीच लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स को मास्क मुहैया कराए। ऋतिक ने यह सहयोग आई लव मुंबई फाउंडेशन के माध्यम से किया है। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और अपना ध्यान रखने की अपील भी की। कुछ दिन पहले ऋतिक ने CINTAA को 20 लाख रुपए का योगदान दिया था, ताकि संस्था 5 हजार सदस्यों का टीकाकरण करवा सके और उनके राशन कार्ड बनवा सके। इसी संस्था को ऋतिक ने पहले भी 25 लाख रुपए दिए थे, जिनका उद्देश्य आर्टिस्ट्स को भोजन उपलब्ध कराना था।
फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए आगे आए ऋतिक रोशन
आपके विचार
पाठको की राय