बेंगलुरु : बेंगलुरु के एक स्कूल में साढ़े तीन साल की एक बच्ची के साथ कथित रूप से हुई यौन उत्पीड़न की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, बताया जाता है कि आरोपी स्‍कूल का ही एक सफाई कर्मचारी है।

वहीं, राज्य सरकार ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में स्कूल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने का फैसला किया है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त हेमंत निंबालकर ने कहा कि हमने कई लोगों से पूछताछ की है। पुलिस ने स्कूल के स्टाफ के सदस्यों से पूछताछ की थी और सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है। बच्ची के पिता की शिकायत पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 (पोस्को) और भारतीय दंड संहित की धारा 376 (बलात्कार) के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस बीच कर्नाटक के ‘पब्लिक इंस्ट्रक्शन कमिशनर’ मोहम्मद मोहसिन ने संवाददाताओं को बताया कि कर्नाटक शिक्षा अधिनियम के तहत तय मानकों के उल्लंघन करने के आरोप में शिक्षा विभाग ‘ऑरर्चिड्स, द इंटरनेशल स्कूल’ के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराएगा।