प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' मोस्ट अवैटेड प्रोजेक्ट्स में से एक है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ओम राउत के निर्देशन में बन रही यह फिल्म वीएफएक्स के मामले में प्रभास की ही पिछली सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। बताया जा रहा है कि एसएस राजामौली के निर्देशन वाली 'बाहुबली 2' अभी 2500 विजुअल इफेक्ट्स के साथ देश की सबसे ज्यादा VFX वाली फिल्म है। जबकि 'आदिपुरुष' में 8000 VFX शॉट्स की बात सामने आ रही है, जो बाहुबली के 'मुकाबले' तीन गुना से भी ज्यादा हैं। मेकर्स कोविड-19 के हालात सामान्य होते ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म अगले साल 22 अगस्त को रिलीज हो सकती है।
आदिपुरुष से टूटेगा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड
आपके विचार
पाठको की राय