उल्हासनगर। उल्हासनगर में वर्षों से क्रिकेट मैच पर जमकर सट्टा लगता है. सूत्रों की मानें तो दर्जनों बुकी अपने पंटरों की मदद से इस काले कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. कई बार पुलिस ने सटोरियों को गिरफ्तार भी किया है लेकिन बड़े सटोरिये पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहे हैं और करोड़ों के वारे न्यारे कर रहे हैं. इस बीच विट्ठलवाड़ी पुलिस ने एक फ्लेट में चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे तीन सटोरियों को धर दबोचा. मिली जानकारी के मुताबिक उल्हासनगर ४, मौर्यनगरी, आशेला गांव में स्थित आरती अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में क्रिकेट मैच पर सट्टा चलने की जानकारी विट्ठलवाड़ी पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने वहां छापा मारा. वहां से पुलिस ने राम ताराचंद नागदेव (५०), संजय मंगुमल हरदासानी (४२) तथा महेंद्र मनोहरलाल पंजाबी (४७) को गिरफ्तार किया है. ये लोग मोबाइल फोन पर पाकिस्तान प्रीमियर लीग में पेशावर जालमी और क्वेटा ग्लैडिटर के बीच चल रहे मैच पर सट्टा लगा रहे थे.
क्रिकेट मैच पर सट्टा खेल रहे तीन सटोरिये गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय