
बेंगलुरु। कर्नाटक में यदि किसी परिवार में कमाऊ सपूत की कोरोना मौत होती है और परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता है तो परिजनों को एक लाख रुपये की राहत राशि दी जाएगी। कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने यह घोषणा की है। येदियुरप्पा ने कहा कि कोविड-19 के कारण कई परिवार कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इस लिए हमने इस तरह के हर बीपीएल परिवार को एक लाख रुपये देने का फैसला किया है जिनके कमाने वाले सदस्य की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से 25,000 से 30,000 परिवारों को फायदा होगा और इन्हें एक एक लाख रुपये की राहत राशि देने से, सरकारी कोष पर 250 करोड़ से 300 करोड़ रुपये तक का खर्च आएगा। कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,835 नए मामले सामने आए हैं और 120 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में एक दिन में 15,409 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 27,71,969 है। अब तक कुल 33,033 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में एकटिव मरीजों की संख्या 1,72,141 है, जबकि अब तक 25,66,774 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।