
मैनपुरी| विद्युत निगम की टीमों ने सोमवार को अधीक्षण अभियंता के निर्देशन में जिले भर में स्पेशल रेड अभियान चलाया। उप खंड अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों ने छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी। चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करते पकड़े गए 126 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
सोमवार को सुबह छह बजे रेड अभियान के लिए उप खंड अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों को रवाना किया गया। उप खंड अधिकारी पदम गर्ग के नेतृत्व में शहर के मोहल्ला वंशीगौहरा, छपट्टी, गीतापुरम में रेड की गई। यहां 12 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। टीम में एसडीओ ब्रजेश कुमार, अवर अभियंता रामसनेही, नवीन कुमार, श्याम किशोर, मनीष कुमार शामिल रहे।