लंदन । इंग्लैंड ने ग्रुप डी में यहां क्रोएशिया को 1-0 से हराकर यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की है। रहीम स्टर्लिंग के दूसरे हाफ में किये गोल से इंग्लैंड को यह जीत मिली है। इसी के साथ ही इंग्लैंड की टीम यूरोप की इस महाद्वीपीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पहली बार जीत के साथ शुरुआत करने में सफल रही है। मैच का एकमात्र गोल स्टर्लिंग ने 57वें मिनट में किया। स्टर्लिंग ने टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहे केविन फिलिप्स की थ्रोबॉल पर एक तेज किक मारी वहीं क्रोएशियाई गोलकीपर डोमीनिक लिवाकोविच ने इसे रोकने का प्रयास किया पर गेंद उनके हाथ से टकराने के बाद गोल में चली गयी। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 2018 विश्व कप के सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया है। मैनचेस्टर सिटी की ओर से खेलने वाले स्ट्राइकर स्टर्लिंग का किसी बड़ी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय टीम की ओर से यह पहला गोल है।
इससे पहले वह 2014 और 2018 में विश्व कप और 2016 में यूरोपीय चैंपियनशिप में गोल करने में विफल रहे थे। अब ग्रुप डी के अपने अगले मैच में इंग्लैंड का मुकाबला शुक्रवार को स्कॉटलैंड से भिड़ेगा जबकि क्रोएशिया का सामना चेक गणराज्य से होगा। वहीं इस मैच में उतरने के साथ ही इंग्लैंड में मिडफील्डर ज्यूड बेलिंगघम यूरोपीय चैंपियनशिप में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने।
यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट : इंग्लैंड ने पहले मुकाबले में क्रोएशिया को 1-0 से हराया
आपके विचार
पाठको की राय