इन्दौर । वर्षाकाल के दौरान आकस्म‍िक स्थ‍ित‍ि से निपटने के लिए नगर निगम इन्दौर ने विशेष 'इमरजेंसी कन्ट्रोल रूम' स्थापित किया है। प्रभारी आयुक्त संदीप सोनी के अनुसार इस इमरजेंसी कन्ट्रोल रूम पर भवन अधिकारी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, भवन निरीक्षक व उपयंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ इन अधिकारियों के अधीनस्थ कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है, जिन्हे वर्षाकाल के दौरान इमरजेंसी स्थिति से निपटने हेतु गेती, फावडे, तगाडी, रस्सी, टॉर्च, इमरजेंसी लाईट, गैस कटर, सीढ़ी आदि संसाधन भी उपलब्ध कराये गये है।
सोनी ने बताया कि प्रत्येक भवन अधिकारी/भवन निरीक्षक द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के खतरनाक भवनों की सूची उपलब्ध कराई गई है। उस सूची के आधार पर उन्हें वर्षाकाल के पूर्व उनके झोन क्षेत्रों में स्थित खतरनाक भवनों का पुनः स्थल निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये गये है। निरीक्षण के दौरान अन्य कोई भवन सूची के अतिरिक्त पाया जाता है तो संबंधित कार्यपालन यंत्री मुख्यालय, भवन अनुज्ञा शाखा को अवगत कराएगा, ताकि आकास्मिक स्थिति निर्मित होने की संभावना कम से कम रहे। अत्यंत खतरनाक भवनों को सभी विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर निरंतर हटाने एवं रिक्त करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।