मुंबई :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनते हुए सलमान खान ने और लोगों को भी इसमें शामिल होने का न्योता दिया है। इतना ही नहीं सलमान ने टि्वटर पर नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है और स्वच्छ भारत अभियान के लिए बधाई दी है।
अपने अगले पोस्ट में सलमान ने ट्वीट कर लिखा कि वो इस अभियान की शुरुआत कल करजत से कर चुके हैं। उन्होंने इसके साथ एक वहां फोटो भी अपलोड की जिसमे सलमान खुद झाड़ू मारते नज़र आ रहे हैं।
अब जैसा की आप जानते हैं ये दबंग सलमान खान तो वह इतने में ही नहीं रुके उन्होंने टि्वटर पर ही अपने अगले पोस्ट में कुछ और चर्चित हस्तियों को भी नॉमिनेट किया है। इस लिस्ट में रजनीकांत के साथ साथ आमिर खान, अजीम प्रेमजी, चंदा कोचर, उमर अब्दु्ल्ला, प्रदीप धूत, रजत शर्मा और विनीत जैन का नाम शामिल है।