भोपाल :वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल में रविवार को रेस्क्यू कर लाये गये घायल एक नर तेन्दुएँ को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर दूसरे दिन सोमवार को रातापानी अभयारण्य वन मण्डल औबेदुल्लागंज के प्राकृतिक रहवास में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।

संचालक वन विहार श्री अजय कुमार यादव ने बताया कि 13 जून, 2021 का रेस्क्यू दल द्वारा रायसेन जिले के बीट जमुनिया से तार में फँसे इस नर तेन्दुएँ को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल लाया गया था। वन प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता द्वारा तेन्दुएँ के उपचार बाद स्वस्थ होने के बाद 14 जून को प्राकृतिक रहवास में छोड़ दिया गया है।