कुछ समय पहले खबर आई थी कि अजय देवगन अपकमिंग वेब सीरीज 'रूद्र : द एज ऑफ डार्कनेस' से OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगे। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपलॉस एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियो इंडिया के साझा प्रोडक्शन में बन रही यह वेब सीरीज 21 जुलाई से फ्लोर पर आ जाएगी और 2 महीने तक मुंबई की अलग-अलग लोकेशन पर इसे शूट किया जाएगा। सीरीज में साउथ इंडियन एक्ट्रेस राशि खन्ना की भी अहम भूमिका है। यह सीरीज ब्रिटिश साइक्लोजिकल क्राइम ड्रामा 'लूथर' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें इद्रिश एल्बा और रुथ विल्सन ने लीड रोल निभाया था।