भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास पर महाराणा प्रताप और महाराजा छत्रसाल की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाराणा प्रताप को नमन करते हुए कहा कि मातृभूमि के गौरव और स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना जीवन होम कर देने वाले शौर्य और पराक्रम के प्रतीक वीर महाराणा प्रताप की गौरव गाथा सदैव हम सबको मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यकालीन भारत में विदेशी आतताइयों से बुंदेलखंड की स्वतंत्रता के लिए लगातार संघर्ष करने वाले बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल के संघर्षपूर्ण जीवन का स्मरण किया।