आरा । आरा के टाउन थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस क्वार्टर के एक फ्लैट में दारोगा के निजी ड्राइवर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक ने तीन महीने पहले ही अपनी फेसबुक फ्रेंड से शादी की थी। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान औरंगाबाद के रफीगंज गांव निवासी गोपाल प्रसाद गुप्ता का 25 वर्षीय पुत्र रवि राज उर्फ बिट्टू के रुप में हुई। वह एसआई का निजी वाहन चलाता था।
मृतका की पत्नी पुष्पा कुमारी ने बताया कि उन दोनों के बीच फेसबुक के जरिए संपर्क हुआ और बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। देखते ही देखते बातचीत प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों पहली बार 28 जनवरी को पटना में मिले और प्यार का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन दूसरी बार दोनों एक दूसरे से मिले। इसके बाद एक महीने बाद दोनों ने 14 मार्च को फतुहा के बैकेट कुंड मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर शादी कर ली। इसके बाद दोनों पटना सिटी में ही किराये का मकान लेकर रहने लगे। दोनों के बीच दो महीने तक सब कुछ ठीक चला। इसी बीच बुधवार को दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और बिट्टू गुस्से में आरा चला आया। फिर शनिवार को सूचना मिली कि रविरात ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव को दाह संस्कार के लिए वापस गांव ले गए। मृतक ने खुदकुशी क्यों की इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
फेसबुक फ्रेंड से शादी के तीन महीने बाद युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
आपके विचार
पाठको की राय