पटना। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शनिवार को कहा कि कोरोना का डर अभी खत्म नहीं हुआ है। लॉकडाउन खत्म के बावजूद लोगों को बेवजह घर से निकलने से बचना चाहिए। संजय जायसवाल ने कहा कि लोग अभी घर से बाहर उतना ही निकलें, जितना कि राहुल गांधी मंदिर में जाते हैं। उन्होंने कहा कि लोग उतना हीं मास्क पहने जितना योगी आदित्यनाथ भगवा पहनते हैं। इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी का भी नाम लेते हुए हुए कहा की कोरोना के बारे में डॉक्टर उतना हीं जानते हैं जितना सोनिया गांधी हिन्दी जानती हैं। गौरतलब है कि बिहार में कोरोना के मामले कम होने पर 9 जून से लॉकडाउन हटा लिया गया है और सिर्फ़ नाईट कर्फ़्यू लगाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों लॉकडाउन खत्म करने और अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया था। पाबंदियों में ढील दिए जाने के बाद लोग लापरवाही बरतने लगे हैं। इसे खुद मुख्यमंत्री ने पटना का भ्रमण करने के दौरान देखा और इस पर चिंता भी जताई। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क का इस्तेमाल करने में जरा भी लापरवाही नहीं करें। इसी को लेकर संजय जैसवाल ने भी लोगों को नसीहत देते हुए कांग्रेस तथा सीएम योगी को भी लपेट लिया।
संजय जायसवाल का तंज, लोग उतना ही घरों से निकले जितना मंदिर जाते हैं राहुल गांधी
आपके विचार
पाठको की राय