नई दिल्ली । रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने कहा कि उसकी रेंटल इकाई डीसीसीडीएल एक साल में रियल एस्टेट निवेश न्यास (रीट) शुरू करने के लिए तैयार हो जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि सार्वजनिक निर्गम का समय शेयरधारकों द्वारा बाजार स्थितियों के हिसाब से तय किया जाएगा। डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (डीसीसीडीएल) डीएलएफ लिमिटेड और सिंगापुर सॉवरेन संपदा कंपनी जीआईसी का संयुक्त उद्यम है। संयुक्त उद्यम में डीएलएफ की हिस्सेदारी 66.67 प्रतिशत तथा जीआईसी की हिस्सेदारी 33.33 प्रतिशत है। डीएलएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने निवेशकों से कहा कि हम अब से चार तिमाहियों में रीट के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएंगे। प्रस्तावित रीट के लिए एक कर दक्ष कॉरपोरेट ढांचा बनाने को सलाहकारों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रीट को शुरू करने के समय पर दो शेयरधारकों डीएलएफ और जीआईसी द्वारा फैसला किया जाएगा।
डीएलएफ ने कहा- साल भर में रीट के लिए तैयार होगी उसकी रेंटल इकाई
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय