अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचीं. यहां उन्होंने फरियादियों से मुलाकात की. इस दौरान एक महिला ने अपनी बहन के लिए मदद की गुहार लगाई. महिला ने मंत्री से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बहन के साथ लोहिया हॉस्पिटल में इलाज के दौरान रेप हुआ और गहने लूटने की वारदात हुई. इस मामले को संज्ञान लेकर स्मृति ने जिलाधिकारी को मामले में जांच करने के निर्देश दिए हैं. 

क्या है पूरा मामला?
गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने सांसद से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बहन की तबियत खराब हुई थी. जिसे इलाज के लिए राजधानी लखनऊ के लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हॉस्पिटल में तीन-चार दिन तक उसका इलाज चला. इस दौरान परिजनों की महिला से फोन पर बात होती थी. पीड़िता की बहन ने बताया एक दिन हॉस्पिटल से फोन आया. हमसे कहा गया कि पेशेंट की तबीयत बिगड़ती जा रही है. जितनी जल्दी हो सके इसे यहां से लेकर जाओ. इसी में आपकी भलाई है. वरना पेशेंट हाथ से निकल जाएगा. 

गहने भी लूट लिए गए
इसके बाद प्राइवेट एंबुलेंस करके परिजन पीड़िता को लेकर आए. इस दौरान रास्ते में पीड़िता ने बताया कि हॉस्पिटल में उसे बहुत टॉर्चर किया गया. सिगरेट से जलाया गया. जितना गहना पहना था, उसे भी लूट लिया. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बहन के साथ हॉस्पिटल में रेप हुआ है. जब भी वो होश में आती है, तो वो इस बारे में ही बात कर रही है. हॉस्पिटल में लोगों ने उसे इतना मारा कि उसकी आंख सूज गई है. 

डीएम को दिए जांच के निर्देश 
वहीं, स्मृति ईरानी ने पेशेंट का मेडिकल करवाने को कहा है. साथ ही डीएम अरुण कुमार इस मामले से संबंधित जांच के निर्देश दिए हैं. बता दें कि स्मृति ईरानी बिना प्रोटोकॉल के सड़क मार्ग से अमेठी पहुंची. यहां उन्होंने जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.