जयपुर । एटीएम से रुपए निकालने गए व्यक्ति का दो शातिर बदमाशों ने डेबिट कार्ड बदलकर सवा लाख रुपए की सगी कर डाली। इस संदर्भ में चित्रकूट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि जगतपुरा जवाहर सर्किल निवासी आदित्य शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराइ है। किंग्स रोड पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गया था। रुपए निकालने के दौरान बूथ में दो लडक़े पहले से मौजूद थे। रुपए निकालकर जाने के दौरान ट्रांजैक्शन पूरा नहीं होने की बात कहकर उन्होंने दोबारा डेबिट कार्ड और पिन डालने के कही। बातों में आकर आदित्य ने वैसा ही किया इस दौरान मौका पाकर शातिर ठगों ने डेबिट कार्ड बदल लिया। दूसरा डेबिट कार्ड थमा कर उसको वहां से भेज दिया। जिसके बाद बैंक खाते से डेबिट कार्ड के जरिए एक लाख 25 हजार रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर डेबिट कार्ड संभाला तो वह किसी और का होने का पता। पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजओ को खंगालने के साथ-साथ लेखकों की तलाश कर रही है।