इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा में अवैध संबंध के चलते एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मौत के घाट उतारे जाने के बाद सबूत नष्ट करने के इरादे से शव को जलाने तैयारी थी, लेकिन आरोपी शव का जला नहीं पाये। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर को बंद कर फरार हो गये है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस वारदात की जांच पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, मैनपुरी जिले के थाना कुर्रा के नगला वीरे का रहने वाला युवक रात में महिला से मिलने आया था। ऐसा बताया गया है कि अनिल काफी पहले से गेहूं कटाने की मशीन चलाने का काम किया करता था। तब से लगातार इस गांव मे आता रहा है। इसी बीच उसके लता नाम की शादीशुदा महिला से संबध स्थापित हो गये। इसी बीच अनिल के लता से अच्छे संबंध हो गए और वो गेहूं कटाई से मिलने वाली रकम भी लता के पास ही रख दिया करता था। युवक की पहचान अनिल कुमार (35) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मृतक लता नाम की महिला से मिलने के लिए आया हुआ था। महिला का पति नरेंद्र यादव सूरत मे किसी कारखाने में काम करता है। महिला का जेठ अशोक भी भिवाड़ी में काम करता है। लेकिन देर रात महिला के अन्य परिजनों ने अनिल को लता के घर पर देख कर उसको पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस ने लता और उसके ससुर किशन गोपाल यादव को हिरासत में ले लिया है। जहां पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ में महिला लता अनिल के साथ किसी भी तरह से अनैतिक संबंधों से फिलहाल साफ-साफ इंकार कर रही है। फिलहाल पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
इटावा में अवैध संबंध के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या, मचा हड़कंप
आपके विचार
पाठको की राय