नई दिल्ली: बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहरुख खान को घुटने में चोट लग गई है. दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही फिल्म 'हैप्पी न्यू इयर' के प्रचार के दौरान शाहरुख को घुटने में मामूली चोट लग गई.

चोट के कारण फराह खान द्वारा निर्देशित फिल्म के दिल्ली में प्रचार कार्यक्रम में देरी हुई. शाहरुख संवाददाता सम्मेलन में देरी से आए और उन्‍हें चलने में दिक्कत महसूस हो रही थी. इस सम्मेलन में फिल्म के अन्य कलाकारों दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी और विवान शाह के अलावा फराह ने भी हिस्‍सा लिया.

अभिषेक ने संवाददाता सम्मेलन शुरु होने से पहले कहा,'शाहरुख के घुटने में कल रात चोट लगी और वह फिलहाल फिजियोथेरेपी करा रहे हैं. वह देर से आएंगे और तब तक हम आप लोगों से बातचीत करना चाहेंगे.'       

शाहरुख ने आने के बाद कहा,'मेरे घुटने में कल चोट लग गई. यह मामूली चोट थी और मैं जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगा.' इस फिल्‍म को 'यू' सर्टिफिकेट मिला है. इस फिल्‍म को सभी आयु वर्ग के दर्शक देख पायेंगे.