भोपाल। राजधानी के कोलार थाना इलाके मे स्थित सेमरी जोड़ पुलिया के पास एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर निजी बैंककर्मी से साथ जमकर मारपीट कर उस पर गोली चला दी। गनीमत रही कि आरोपी द्वारा चलाई गई गोली बैंककर्मी के पैर में लगी, ओर उसकी जान बाल बाल बच गई। घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना बुधवार रात करीब 12 बजे की है, बाद मे अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि घायल बैंककर्मी एक युवती के साथ लिव इन रिलेशन में था। बीते दिनो युवती और उसकी अनबन होने पर दोनों अलग हो गए। युवती ने अपने भाई को बैंककर्मी द्वारा की गई धोखेबाजी के बारे मे बताया जिसके बाद उसका भाई अपने चार साथियों के साथ बैंककर्मी से बदला लेने पहुंच गया था।
थाना पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चूनाभट्टी स्थित एक्सिस बैंक में सेल्समैन का काम करने वाला मूलतः पन्ना निवासी दीपू नारायण दास पिता विश्वनाथ पटेरिया (26) आईबीडी कॉलोनी कोलार में रहता है। दीपू ने पुलिस को बताया कि यह एक युवती के साथ लिव इन में रह रहा था। बीते दिनो दोनों में विवाद होन पर युवती उसके पास से चली गई थी। इसके बाद से ही उसका भाई टोनू उर्फ विकास वर्मा धमकिया दे रहा था। बुधवार रात टोनू ने बात करने के लिये दीपू को सेमरी रोड पुलिया के पास बुलाया। दीपू जब उससे मिलने पुलिया के पास पहुंचा तो टोनू के साथ उसके दोस्त अंश उर्फ पप्पू, विनय, राजू और जगदीश वर्मा भी थे। आरोपियों ने दीपू के पहुंचते ही उसके साथ गाली गलौच कर मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के दौरान टोनू ने दीपू पर फायर कर दिया। गोली दीपू के पैर में जा लगी, जिससे वो घायल हो गया। इसके बाद आरोपी उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गये। एंबुलेंस से दीपू को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया, वहां हालत खतरे से बाहर है। बाद मे अस्पताल से मिली सूचना के बाद पहुंची कोलार पुलिस अस्पताल पहुंची जहां दीपू की शिकायत पर आरोपी टोनू उर्फ विकास वर्मा उसके साथियो अश उर्फ पप्पू, विनय, राजू और जगदीश वर्मा के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्जकर उनकी धरपकड के प्रयास शुरु कर दिये है।
लिवइन मे रखकर धोखा देने पर निजी बैंककर्मी को यूवती के भाई ने मारी गोली
आपके विचार
पाठको की राय