एक्टर मनोज बाजपेयी और सामंथा अक्किनेनी स्टारर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई है। जिसे फैंस का काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। अब फैंस को इस सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार है। वहीं 'द फैमिली मैन 2' के आखिरी सीन में फैंस को हिंट भी दी गई है कि सीरीज का तीसरा सीजन भी आएगा। अब मनोज बाजपेयी ने भी हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि कितने समय बाद वह 'द फैमिली मैन 3' को लेकर आएंगे। मनोज ने तीसरे सीजन के बारे में बात करते हुए कहा, "पहले एक बार पूरा देश खुल जाए उसके बाद वे इस पर काम करना शुरू करेंगे। मुझे आशा है कि अमेजन के साथ इसे आगे लेकर जाएंगे। जब मेकर्स को अमेजन की तरफ से ग्रीन लाइट मिल जाएगी, तब वह कहानी को स्क्रीनप्ले में बदलना शुरू कर देंगे। क्योंकि कहानी उनके पास तैयार है। अगर सब कुछ सही रहा तो लगभग डेढ़ साल में तीसरा सीजन तैयार हो जाएगा।"
मनोज बाजपेयी ने बताया-डेढ़ साल बाद आएगी 'द फैमिली मैन 3'
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय