काकीनाड़ा: तटीय पूर्वी गोदावरी जिले के वकाटिप्पा गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 14 महिलाओं समेत 17 लोगों की मौत हो गई।  

काकीनाड़ा जिला मुख्यालय के समीप उप्पडा कोथापल्ली मंडल के वकाटिप्पा गांव में स्थित एक निजी फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे तभी दोपहर बाद अचानक यह विस्फोट हुआ। पुलिस के अनुसार, विस्फोट के समय 30 मजदूर वहां काम कर रहे थे।

पूर्वी गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक एम रवि प्रकाश ने बताया कि शव बुरी तरह जल चुके थे। उन्होंने बताया, 'नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि बाकी लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा। उन्होंने प्रारंभिक सूचना के आधार पर बताया कि पटाखे बनाने की प्रक्रिया के दौरान किसी रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण विस्फोट हुआ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'हम जांच कर रहे हैं। अग्निशमन और फोरेंसिक विशेषज्ञों को घटनास्थल पर भेजा गया है।'

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों में प्रत्येक को दो लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की। घटना पर दुख जताते हुए नायडू ने कहा, 'अगर कोई खामी पायी जाती है तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'