लाहौर ।  पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा है कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को अब टेस्ट क्रिकेट में अपने आप को साबित करना होगा। राजा ने हालांकि कहा कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में रोहित की बल्लेबाजी देखना एक खूबसूरत पल होता है। साथ ही कहा कि अगर रोहित को इंग्लैंड में सफल होना है तो उन्हें क्रीज में अधिक से अधिक समय बिताना होगा। रोहित में यह प्रतिभा है कि वह टेस्ट क्रिकेट में भी महान बल्लेबाज बन सकते हैं बस उन्हें अपना संयम बनाये रखना होगा। इस पूर्व पाक क्रिकेटर ने कहा कि रोहित मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं और वह एक मैच विजेता बल्लेबाज हैं। वर्तमान क्रिकेट जगत में कुछ ही बल्लेबाज हैं जिनकी बल्लेबाजी देखकर आपको मजा आता है उनमें रोहत भी शामिल हैं। रमीज ने इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे को लेकर कहा कि भले ही उन्होंने पहले ही मैच में दोहरा शतक लगा दिया हो पर उनकी बल्लेबाजी उतनी खूबसूरत नहीं नजर आती है जबकि रोहित की बल्लेबाजी से आपको आनंद मिलेगा। 
रोहित का तारीफ करते हुए रमीज राजा ने कहा कि अगर वह एक बार क्रीज पर टिक गए तो वह बड़ी पारियां खेलते हैं पर इंग्लैंड में उन्हें नई गेंद के खिलाफ अपने कदमों का सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा। साथ ही कहा कि इंग्लैंड के हालातों में भारतीय टीम को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन वह अभी तक इस फॉर्मेट का कोड क्रैक नहीं कर पाए।